भारत में व्यवस्थित कार्यक्रम का अभाव, हम प्रयास कर रहे हैं : रोहित राजपाल

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (टेनिस न्यूज़) डेविस कप कप्तान रोहित राजपाल ने सोमवार को कहा कि भारतीय टेनिस में युवा और कुशल खिलाड़ियों की कमी एक व्यवस्थित कार्यक्रम का अभाव है लेकिन उन्होंने कोच जीशान अली के साथ उम्मीद जतायी कि राष्ट्रीय टेनिस केंद्र (एनटीसी) जल्द ही नये खिलाड़ियों को तैयार करके खेल को आगे बढ़ाने में योगदान देना शुरू कर देगा।

एनटीसी ने दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) में कार्य करना शुरू कर दिया है जिसका लक्ष्य जूनियर खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना तथा भारत के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराना है लेकिन इसके लिये धन जुटाने को लेकर अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) अब भी चिंतित है।

पुरुष एकल रैंकिंग में शीर्ष 100 का एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है और सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले खिलाड़ी 27 वर्षीय रामकुमार रामनाथन हैं, जिन्हें एटीपी तालिका में 184वें स्थान पर रखा गया है। प्रजनेश गुणेश्वरन 32 साल के हैं जबकि रोहन बोपन्ना 41 साल के हो चुके हैं। युकी भांबरी (29 वर्ष) चोटों से जूझ रहे हैं जबकि 24 वर्षीय सुमित नागल की अपनी सीमाएं हैं।

वर्तमान में भारत के पास अगली पीढ़ी का कोई डेविस कप खिलाड़ी नजर नहीं आता है।

राजपाल ने प्रो टेनिस लीग के दूसरे सत्र की शुरुआत के अवसर पर कहा, ‘‘हमें कुछ करना चाहिए। यह एक चिंताजनक स्थिति है। कम से कम एशिया में हमारा दबदबा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। यह एक व्यवस्थित कार्यक्रम की कमी के कारण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब एनटीसी है। बैडमिंटन ने जिस तरह से खिलाड़ियों को तैयार करने की प्रक्रिया अपनायी, टेनिस में भी उसकी आवश्यकता है।’’

एनटीसी में कोचिंग कार्यक्रम के प्रमुख जीशान ने कहा कि रातों रात कुछ नहीं किया जा सकता है।

जीशान ने कहा, ‘‘एनटीसी का उद्देश्य न सिर्फ जूनियर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना है, बल्कि देश के सभी शीर्ष खिलाड़ियों के लिये एक आधार तैयार करना है, जहां वे आकर सुविधाओं का उपयोग कर सकें। ’’

भाषा

ये भी पढ़े : हैदराबाद स्ट्राइकर्स टीपीएल चैम्पियन बना

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख