चटगांव, 10 मार्च (गोल्फ़ न्यूज़) भारत के क्षितिज नावीद कौल ने दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हुए गुरुवार को यहां नौ अंडर 63 का स्कोर बनाया जिससे वह चटगांव ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में पांच पायदान आगे दूसरे स्थान पर पहुंच गये।
बांग्लादेश के मोहम्मद अकबर हुसैन (67-66) ने छह अंडर 66 का कार्ड खेला और उन्होंने 50 लाख रुपये इनामी इस प्रतियोगिता के दूसरे दौर के बाद 11 अंडर 133 के कुल स्कोर के साथ एक शॉट की बढ़त बनाये रखी।
दूसरे दौर के बाद कट पांच ओवर 149 पर गया। कुल 50 पेशेवर और तीन एमेच्योर ने कट में जगह बनायी।
क्षितिज ने कुल 10 बर्डी बनायी और इस बीच एक बोगी की। वह भारत के ही कपिल कुमार के 2018 में बनाये गये 62 के स्कोर का कोर्स रिकार्ड की बराबरी करने से एक शॉट से चूक गये।
भारत के अन्य खिलाड़ियों में दिवेश राणा छह अंडर 138 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त छठे स्थान पर हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : अदिति ने 70 का स्कोर बनाया, होंडा एलपीजीए थाईलैंड में संयुक्त 42वें स्थान पर