कृष और रवि एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

नयी दिल्ली, छह मार्च (बॉक्सिंग न्यूज़) भारत के कृष पाल (46 किग्रा) और रवि सैनी (48 किग्रा) ने रविवार को जोर्डन के अम्मान में चल रही 2022 एएसबीसी एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

चंडीगढ़ के कृष ने क्वार्टरफाइनल में फिलीपींस के रोबर्ट जामेरो को 4-1 से और रवि ने थाईलैंड के अफिचिट चाएमडी को 3-2 से शिकस्त दी।

शनिवार की रात रेणु (52 किग्रा), प्राची (57 किग्रा) और रवीना (63 किग्रा) ने अंतिम चार के अपने वर्ग के मैचों में आसान जीत से युवा महिला सेमीफाइनल में जगह बनायी।

युवा पुरूष वर्ग में दीपक (75 किग्रा) ने संयुक्त अरब अमीरात के खालिद अलकुर्दी पर 5-0 की आसान जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

हालांकि आशीष हुड्डा, रॉकी चौधरी और जसकरण सिंह का अभियान अंतिम आठ में मिली हार के बाद समाप्त हो गया।

भाषा

ये भी पढ़े : युवाओं को मौका देने के लिये विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में नहीं खेलेंगी मैरीकॉम

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply