चेन्नई, 22 दिसंबर (बैडमिंटन न्यूज़) केरल के किरण जार्ज और छत्तीसगढ़ की शीर्ष वरीय आकर्षि कश्यप ने बुधवार को यहां अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: पुरूष और महिला एकल खिताब अपने नाम किये।
पुरूष एकल वर्ग के फाइनल में किरण ने अनुभवी शुभंकर डे को 39 मिनट में 21-17, 21-12 से शिकस्त दी जबकि महिलाओं का एकल वर्ग का मुकाबला भी एकतरफा रहा जिसमें आकर्षि ने कर्नाटक की क्वालीफायर तान्या हेमंत को 21-15 21-12 से पराजित किया।
राष्ट्रीय चैम्पियन और महिला युगल की शीर्ष वरीय शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश की श्रुति मिश्रा और शैलजा शुक्ला को 21-14, 21-16 से हराया।
वहीं मिश्रित युगल के फाइनल में रोहन कपूर और संजना संतोष ने एस सुंजीत और गौरीकृष्णा टीआर को 21-18, 21-16 से पराजित किया।
पुरूषों के युगल में हरिहरन अमसाकरूणान और रूबेन कुमार आर ने रविकृष्णा पीएस और शंकरप्रसाद उदयकुमार को 22-20, 19-21, 21-18 से हराकर खिताब जीता।
टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 10 लाख रूपये की है।
भाषा
ये भी पढ़े : बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग : श्रीकांत की शीर्ष 10 में वापसी