खेलो इंडिया अंडर 21 महिला हॉकी लीग : इंडिया जूनियर ने साइ बी को हराया

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर ( हॉकी न्यूज़ ) इंडिया जूनियर्स ने भारतीय खेल प्राधिकरण ‘बी ’ टीम को पहली खेलो इंडिया अंडर 21 महिला हॉकी लीग ( पहले चरण) में 6 . 0 से हराया ।

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर खेले गए मैच में जूनियर्स के लिये दीपिका ने चार गोल किये जिसमें हैट्रिक शामिल है ।

ग्रुप ए के अन्य मैच में अंजलि पंवार के पांच गोल की मदद से खालसा हॉकी अकादमी ( अमृतसर) ने मुंबई स्कूल खेल संघ को 15 . 0 से हराया । ओडिया नवल टाटा हाई परफॉर्मेंस सेंटर, भुवनेश्वर ने राजा करण हॉकी अकादमी, करनाल को एक गोल से मात दी । यह गोल 26वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर प्रिया टोप्पो ने किया ।

ग्रुप बी के मैच में भारतीय खेल प्राधिकरण ए टीम ने ओडिशा खेल होस्टल , भुवनेश्वर को 7 . 1 से हराया ।

भाषा 

ये भी पढ़े : कर्नाटक, चंडीगढ़ सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख