कोयंबटूर, 20 अगस्त (गोल्फ़ न्यूज़) एशियाई टूर के पूर्व विजेता खलिन जोशी ने शनिवार को यहां अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर के साथ टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
बेंगलुरू के गोल्फर खलिन ने 14 अंडर 274 के कुल स्कोर से 50 लाख रुपये इनामी प्रतियोगिता जीती। खलिन ने कोयंबटूर गोल्फ क्लब पर नया रिकॉर्ड बनाया।
तीस साल के खलिन का यहां सातवां पेशेवर खिताब और पीजीटीआई पर छठा खिताब है।
तीसरे दौर के बाद एक शॉट से आगे चल रहे ग्रेटर नोएडा के अर्जुन शर्मा अंतिम दौर में 70 के स्कोर से कुल 13 अंडर 275 के स्कोर से उप विजेता रहे। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जिससे वह पीजीटीआई मनी लिस्ट में 77वें से 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : त्वेसा मलिक ने सोटोग्रांडे में कट हासिल किया