केमर ने गुरूग्राम चैलेंज जीता, अर्जुन भाटी तीसरे स्थान पर रहे

नूह (हरियाणा), एक अप्रैल (गोल्फ़ न्यूज़) अमेरिकी गोल्फर डोज केमर ने शुक्रवार को यहां अंतिम दौर में छह अंडर 66 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह गुरूग्राम चैलेंज के विजेता रहे।

थाईलैंड के चनाट साकुलपोलाफाइसान (68) उनसे तीन शॉट पीछे दूसरे स्थान पर रहे।

वहीं 17 वर्षीय अर्जुन भाटी भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ रहे जबकि वह पेशेवर बनने के बाद अपना दूसरा ही टूर्नामेंट खेल रहे हैं। वह अंतिम दौर में 66 का कार्ड खेलकर तीसरे स्थान पर रहे। उनका कुल स्कोर 18 अंडर 270 का रहा।

भारत के युवराज सिंह संधू (67) और इंग्लैंड के जोशुआ ग्रीनविले वुड (68) संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे।

भाषा 

ये भी पढ़े : लाहिड़ी पहले दौर में शानदार वापसी के बाद संयुक्त सातवें स्थान पर 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख