राजकोट, दो अक्टूबर (स्विमिंग न्यूज़) कर्नाटक के किशोर अनीश एस गौड़ा ने रविवार को यहां राष्ट्रीय खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल में अनुभवी साजन प्रकाश को हराकर सीनियर स्तर पर अपनी पहचान कायम की।
रविवार को तरणताल में इन खेलों के पांच नये रिकॉर्ड कायम किये। 18 साल के गौड़ा ने 200 फ्रीस्टाइल तैराकी में एक मिनट 51.88 सेकंड के समय के साथ असाधारण प्रयास किया। ओलंपियन प्रकाश की मौजूदगी के बाद भी पिछले महीने राष्ट्रीय चैंपियनशिप को जीतने वाले गौड़ा का आत्मविश्वास नहीं डिगा।
गांधी नगर में ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगियों ने पांच फाइनल में इन खेलों के चार राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए।
सेना के ऊ्ंची कूद के खिलाड़ी सर्वेश अनिल कुशारे ने 2.27 मीटर के साथ और उत्तर प्रदेश के उसैद खान ने डेकाथलॉन में 7121 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीते।
हरियाणा पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले चौकड़ी और तमिलनाडु की चार गुणा 400 मीटर टीम ने भी इस दौरान इन खेलों के नये रिकॉर्ड बनाये।
राष्ट्रमंडल खेलों (2018) के कांस्य पदक विजेता भारोत्तोलक दीपक लाठेर (हरियाणा) ने पुरुषों के 81 किग्रा भार वर्ग में सेना के अजय सिंह को करीबी मुकाबले में पछाड़कर स्वर्ण जीता। अजय क्लीन एंड जर्क में दो किलो अधिक वजन उठाने के बावजूद दीपक से कुल वजन के मामले में एक किलो से पिछड़ गये। दीपक ने कुल 315 किग्रा भार उठाकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
जिम्नास्टिक में पश्चिम बंगाल की ओलंपियन प्रणति नायक ने दो स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने ‘अनइवन बार्स’ और ‘फ्लोर एक्सरसाइज’ वर्ग में पीला तमगा हासिल किया।
त्रिपुरा की जिमनास्ट प्रोतिष्ट सामंत ने भी ‘आर्टिस्टिक वॉल्टिंग’ और ‘बैलेंसिंग बीम’ में दो स्वर्ण जीते।
कुश्ती में अंडर -20 विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल ने महिलाओं की 53 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। हिसार की 18 वर्षीय पहलवान ने फाइनल में मध्यप्रदेश की प्रियांशी प्रजापति को मात दी।
बैडमिंटन में शीर्ष वरीयता प्राप्त तेलंगाना की टीम को मिश्रित टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 3-2 से हराने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
फाइनल में तेलंगाना का सामना एचएस प्रणय की अगुवाई वाली केरल टीम से होगा, जिसने मेजबान गुजरात को 3-1 से हराया था।
हॉकी प्रतियोगिताओं के शुरुआती दिन, सुनलिट टोप्पो के गोल के दम पर महिलाओं के ग्रुप ए मैच में ओडिशा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 3-2 से जीत में दर्ज की।
हरियाणा ने एक अन्य मैच में गुजरात को 30-1 से हराया। नवनीत कौर और नेहा ने पांच-पांच गोल किए। मेजबान टीम के लिए मुस्कान कुरैशी ने 37वें मिनट में सांत्वना गोल किया।
भाषा
ये भी पढ़े : नटराज 200 मीटर बैकस्ट्रोक में सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय निकालने के बाद भी फाइनल में पहुंचने में नाकाम