कपिल और स्पर्श एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप से बाहर

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (बॉक्सिंग न्यूज़) भारतीय मुक्केबाज कपिल पोखरिया और स्पर्श कुमार गुरूवार को अपने राउंड 16 के मुकाबले हारकर जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप से बाहर हो गये।

उत्तराखंड के मुक्केबाज कपिल (86 किग्रा) इस प्रतियोगिता से अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर रहे थे, वह ईरान के पोरिया अमीरी से 0-5 से हार गये।

स्पर्श (51 किग्रा) को बुधवार की रात ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैम्पियन कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव से 1-4 से पराजय झेलनी पड़ी।

गुरूवार को सविता (50 किग्रा) प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदकधारी जापान की सुकीमी नामिकी से भिड़ेंगी।

पांच भारतीय पुरूष मुक्केबाज शुक्रवार को अपने मुकाबले खेलेंगे जिसमें पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा) भी शामिल हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : आयरलैंड के बर्नार्ड डुन्ने बने भारतीय मूक्केबाजी के हाई परफॉर्मेस निदेशक

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply