बेंगलुरू, तीन मई (स्पोर्ट्स न्यूज़) मेजबान जैन विश्वविद्यालय ने 20 स्वर्ण समेत 32 पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर रहते हुए ‘खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल (केआईयूजी)’ का चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया।
मंगलवार को यहां संपन्न हुये इन खेलों में जैन विश्वविद्यालय ने 20 स्वर्ण के अलावा सात रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर अपना परचम लहराया।
इस विश्वविद्यालय ने ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में प्रिया मोहन और कराटे में दो स्वर्ण (55 किग्रा में सैयद बाबा और टीम पुरुष कुमाइट ) के साथ के सोमवार को यह खिताब पक्का कर लिया था।
‘लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी’ (17 स्वर्ण, 15 रजत, 19 कांस्य) दूसरे जबकि गत चैंपियन पंजाब विश्वविद्यालय की टीम तीसरे स्थान (15 स्वर्ण, 9 रजत, 24 कांस्य) पर रही।
दस दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 97 ‘केआईयूजी’ रिकॉर्ड टूटे या उनकी बराबरी की गई। इसमें भारोत्तोलन में 42, तैराकी में 28 और एथलेटिक्स में 23 रिकॉर्ड शामिल हैं।
प्रतियोगिता में इस दौरान दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बने। शिव श्रीधर ने पुरुषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया जबकि एमटी एन मारिया ने महिलाओं के भारोत्तोलन 87 किग्रा वर्ग से अधिक के क्लीन एवं जर्क वर्ग में यह कारनामा किया।
तैराक श्रुंगी बांदेकर चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीत कर इन खेलों की सबसे सफल महिला खिलाड़ी बनी। प्रिया ने 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़ में अनुभवी धावकों को पछाड़कर अपना दबदबा बनाया।
भाषा
ये भी पढ़े : शतरंज ओलंपियाड : भारत ने महिला और ओपन वर्ग में दो टीमों की घोषणा की, आनंद होंगे मार्गदर्शक