सैन डिएगो, 20 सितंबर (टेनिस न्यूज़) अमेरिकी ओपन में तीसरे दौर तक का सफर तय करने वाले आठवीं वरीयता प्राप्त जे . जे . वुल्फ ने सैन डिएगो ओपन एटीपी 250 टूर्नामेंट में सोमवार को यहां हमवतन अमेरिकी स्टीफन कोजलोव को 6-2, 7-6 से शिकस्त दी। ।
तेईस साल के वुल्फ ने इस महीने अमेरिकी ओपन में स्पेन के 18वीं रैंकिंग के खिलाड़ी रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट को सीधे सेटों में हराकर उलटफेर किया था। उन्हे टूर स्तर के टूर्नामेंट में पहली बार वरीयता मिली है।
सातवीं वरीयता प्राप्त जेम्स डकवर्थ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के मुकाबले में एलेक्सेई पॉपीरिन को दो घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 4-6, 6-1 से हराया।
फ्रांस के कॉन्स्टेंट लेस्टिएन ने अमेरिका के ब्रैंडन होल्ट को दो घंटे 42 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 5-7, 7-6 , 6-3 से मात दी। होल्ट ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल ट्रेसी ऑस्टिन के बेटे हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : कपिल देव और ग्रांट थोर्नटन ने लांच किया ‘प्रो गोल्फ टूर्नामेंट’