इझिलारसी, नरवाल, पलक एयर पिस्टल चयन ट्रायल में शीर्ष पर रहे

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (शूटिंग न्यूज़)  तमिलनाडु की एस इझिलारसी शनिवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी चयन ट्रायल में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में विजेता बनी जबकि हरियाणा की शिखा नरवाल ने जूनियर वर्ग में जीत हासिल की।

युवा वर्ग में हरियाणा की पलक ने स्वर्ण पदक के मैच  में राज्य की अपनी साथी रिदम सांगवान को 17-9 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

इझिलारसी ने यहा डॉ कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में स्वर्ण पदक के मुकाबले में 16 का स्कोर कर पलक (12) को मात दी।

उत्तर प्रदेश की युविका तोमर 248.9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं जबकि हरियाणा की रिदम 248.4  के कुल स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

शिखा सीनियर वर्ग में 196.4 अंक के साथ छठे स्थान पर रही।

इससे पहले क्वालीफिकेशन में पलक (253.5 अंक) शीर्ष स्थान पर थी जबकि इझिलारसी (252.2 अंक) दूसरे स्थान पर थी।

शिखा सीनियर श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल नहीं कर सकी लेकिन जूनियर वर्ग के  स्वर्ण पदक मैच में उन्होंने युविका तोमर को 16-12 से हराया।

सीनियर वर्ग की विजेता इझिलारसी इसमें 195.3 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही।  वह युवाओं की श्रेणी में 246.2 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही।

भाषा 

ये भी पढ़े : ओलंपिक को ध्यान में रखकर 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में निशानेबाजी शुरू की : दिव्यांश पंवार

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख