ईशान-साई प्रतीक की जोड़ी दूसरे दौर में लेकिन अन्य भारतीय हारे

मुएलहेम एन डेर रुहर (जर्मनी), नौ मार्च (बैडमिंटन न्यूज़) ईशान भटनागर और साई प्रतीक की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने बुधवार को यहां जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी लेकिन अन्य भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।

ईशान और साई प्रतीक ने पहले दौर में इंग्लैंड के कैलम हेमिंग और स्टीवन स्टालवुड को केवल 30 मिनट में 21-15, 21-16 से हराया।

उनका अगला मुकाबला हमवतन कृष्ण प्रसाद गरगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की जोड़ी से होगा।

एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की अन्य भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को एक संघर्षपूर्ण मैच में ओंग यू सिन और टीओ ई यी की छठी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी से 13-21, 22-20, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी भी पहले दौर में नामी मत्सुयामा और चिहारू शिदा की पांचवीं वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी से 13-21, 13-21 से हार गयी।

इस बीच पुरुष एकल में शुभंकर डे को चीन के झाओ जून पेंग ने 21-15, 21-8 से पराजित किया।

भाषा 

ये भी पढ़े : किदाम्बी श्रीकांत जर्मन ओपन के दूसरे दौर में

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख