भारत के रोहन बोपन्ना-शापोवालोव मियामी ओपन के युगल क्वार्टर फाइनल में

मियामी (अमेरिका), 28 मार्च (टेनिस न्यूज़) भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में निकोला मेक्टिच और मेट पाविच की शीर्ष वरीयता प्राप्त क्रोएशियाई जोड़ी ​​को सीधे सेटों में हराकर पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बोपन्ना और शापोवालोव की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने रविवार को दूसरे दौर के मैच में मेक्टिच और पाविच को 6-3 7-6 (3) से पराजित किया।

बोपन्ना और शापोवालोव को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए नीदरलैंड के वेस्ली कूलहोफ और ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ना होगा।

कूलहोफ और स्कूप्स्की ने दूसरे दौर में स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज और इटली के लोरेंजो सोनेगो को 6-3 7-6 (8) से हराया।

बोपन्ना और शापोवालोव ने इस एटीपी मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता के पहले दौर में अल सल्वाडोर के मार्सेलो एवरेवालो और नीदरलैंड के जीन-जुएन रोजर को 6-7 (5), 6-2, 10-3 से हराया था।

भाषा 

ये भी पढ़े : रामकुमार इंडियन वेल्स के क्वालीफायर में हारे, प्रजनेश मैक्सिको में आगे बढ़े

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख