सऊदी इंटरनेशनल में भारतीयों का अभियान निराशाजनक तरीके से खत्म

किंग अब्दुल्ला इकोनामिक सिटी (सऊदी अरब), छह फरवरी (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर यहां सऊदी इंटरनेशनल के चौथे और अंतिम निराशाजनक प्रदर्शन के कारण शीर्ष 50 से बाहर रहे।

शुभंकर शर्मा संयुक्त 51वें तथा विराज मदप्पा और राशिद खान संयुक्त 55वें स्थान पर रहे।

शिव कपूर ने शुरूआत 65 के कार्ड से की थी और संयुक्त चौथे स्थान पर चल रहे थे लेकिन टूर्नामेंट का समापन उन्होंने संयुक्त 68वें स्थान से किया।

भाषा 

ये भी पढ़े : अदिति ने करियर का सर्वश्रेष्ठ 63 का स्कोर बनाया, संयुक्त 15वें स्थान पर रहीं

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख