भारतीय महिला टीम विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप से बाहर

चेंगदू, पांच अक्टूबर (टेबल टेनिस  न्यूज़) भारतीय महिला टीम को बुधवार को यहां प्री क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसका विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अभियान भी समाप्त हो गया।

भारत की तीनों खिलाड़ियों मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और दीया चितले ने अपने एकल मैच गंवाए।

इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान खराब फॉर्म में रही मनिका का विश्व में 22वें नंबर की चेन सू यू से कोई मुकाबला नहीं था। उन्होंने यह मैच 0-3 (7-11, 9-11, 3-11) से आसानी से गंवाया।

श्रीजा ने दुनिया की 35वें नंबर की चिंग आई चिंग को थोड़ा चुनौती दी लेकिन वह आखिर में 1-3 (8-11, 11-5 6-11, 9-11) से हार गईं।

चितले ने कड़ा संघर्ष किया और वह एक समय लियू हिंग यिन को हराने की स्थिति में थी लेकिन आखिर में उन्हें भी 2-3 (6-11, 11-9, 11-9, 8-11 7-11) से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम ग्रुप चरण में जर्मनी से हार गई थी लेकिन इसके बाद उसने चेक गणराज्य और मिस्र को हराया था।

भारतीय पुरुष टीम गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल में चीन से भिड़ेगी।

भाषा

ये भी पढ़े : टेटे विश्व: पुरुष टीम ने कजाकस्तान को हराया, मिस्र को हराकर महिला टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख