अगले साल विश्व कप में पदक जीत सकती है भारतीय टीम : भास्करन

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (हॉकी न्यूज़) भारत के पूर्व कप्तान और कोच वासुदेवन भास्कन का मानना है कि भारत को राष्ट्रमंडल खेल फाइनल के खराब प्रदर्शन को भुलाकर तोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान से प्रेरणा लेनी चाहिये ।

मॉस्को ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के कप्तान रह भास्करन ने कहा ,‘‘मेरा मानना है कि भारतीय टीम इस विश्व कप में पदक जीत सकती है । उन्हें आस्ट्रेलिया के हाथों राष्ट्रमंडल खेल फाइनल में मिली हार को भुलाकर तोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिये ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के पास ग्राहम रीड के रूप में अच्छा कोच और सहयोगी स्टाफ है । मुझे लगता है कि वे ओडिशा में विश्व कप में पदक जीत सकते हैं ।’’

भास्करन ने कहा कि भारत को विश्व कप में स्पेन के खिलाफ सकारात्मक शुरूआत करनी चाहिये । विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जायेगा ।

भास्करन ने कहा ,‘‘ अगर स्पेन के खिलाफ पहला मैच जीत लेते हैं तो पदक के मुकाबले में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता ।’’

आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम ने विश्व कप में 1973 में कांस्य और 1975 में स्वर्ण पदक जीता है ।

भास्करन 1973 विश्व कप टीम का भी हिस्सा थे जिन्होंने उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर मिली जीत को सबसे यादगार जीत बताया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ जज्बात ऊफान पर थे । भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध की यादें ताजा थी । हरचरण सिंह और हरमिक सिंह पठानकोट से थे और उन्होंने जंग बहुत करीब से देखी थे । इसलिये वे जीत को बेताब थे ।’’

भाषा

ये भी पढ़े : राष्ट्रीय खेलों से पेरिस ओलंपिक के लिये मजबूत हॉकी टीम बनाने में मदद मिलेगी : रीड

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख