भारतीय तलवारबाजों ने एशियाई जूनियर और कैडेट चैम्पियनशिप में नौ पदक जीते

नयी दिल्ली, चार मार्च (स्पोर्ट्स न्यूज़) भारत ने उजबेकिस्तान के ताशकंद में हुई एशियाई जूनियर और कैडेट तलवारबाजी चैम्पियनशिप में नौ पदक जीते ।

भारत ने चार पदक जूनियर चैम्पियनशिप में जीते जबकि पांच पदक कैडेट चैम्पियनशिप में हासिल किये । इनमें दो रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं ।

इसमें 12 एशियाई देशों ने हिस्सा लिया था ।

भाषा 

ये भी पढ़े : एरिगेसी नए राष्ट्रीय शतरंज चैंपियन, गुकेश और इनियन टाईब्रेकर में हारे

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news