नयी दिल्ली, चार मार्च (स्पोर्ट्स न्यूज़) भारत ने उजबेकिस्तान के ताशकंद में हुई एशियाई जूनियर और कैडेट तलवारबाजी चैम्पियनशिप में नौ पदक जीते ।
भारत ने चार पदक जूनियर चैम्पियनशिप में जीते जबकि पांच पदक कैडेट चैम्पियनशिप में हासिल किये । इनमें दो रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं ।
इसमें 12 एशियाई देशों ने हिस्सा लिया था ।
भाषा
ये भी पढ़े : एरिगेसी नए राष्ट्रीय शतरंज चैंपियन, गुकेश और इनियन टाईब्रेकर में हारे