भारतीय पुरूष स्कवाश टीम ने एशियाई चैम्पियनशिप में पहला स्वर्ण जीता

चियोंगजू ( दक्षिण कोरिया ), चार नवंबर (बैडमिंटन न्यूज़) अनुभवी सौरव घोषाल की अगुवाई में भारतीय पुरूष टीम ने एशियाई स्क्वाश टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में कुवैत को 2 . 0 से हराकर पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया ।

स्टार खिलाड़ी घोषाल ने भारत की जीत तय की । इससे पहले रमित टंडन ने अली अरामजी को 11 . 5, 11 . 7, 11 . 4 से हराकर भारत को बढत दिलाई थी ।

घोषाल ने अम्मार अल्तामिमि को 11. 9, 11 . 2, 11 . 3 से हराया ।

अभय सिंह और फालाह मोहम्मद के बीच तीसरा मैच खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी ।

भारतीय टीम ने पिछले दो सत्रों में रजत पदक जीता था । शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने पूल ए में कतर, पाकिस्तान, कुवैत, दक्षिण कोरिया और चीनी ताइपै को हराने के बाद सेमीफाइनल में मलेशिया को 2 . 1 से मात दी थी ।

महिला टीम सेमीफाइनल में मलेशिया से 1 . 2 से हार गई और उसे कांस्य से संतोष करना पड़ा ।

महिला टीम पूल बी में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रही थी । उसने ईरान और सिंगापुर को हराया लेकिन हांगकांग से हार गई ।

भाषा 

ये भी पढ़े : हायलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सभी की निगाहें सात्विक-चिराग की जोड़ी पर होंगी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख