भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम अंडर-23 टूर्नामेंट के फाइनल में नीदरलैंड से 1-4 से हारी

डबलिन, 26 जून (हॉकी न्यूज़) भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को रविवार को यहां अंडर-23 पांच देशों के टूर्नामेंट के फाइनल में नीदरलैंड से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम के लिये एकमात्र गोल ब्यूटी डुंगडुंग ने 29वें मिनट में दागा जबकि बेलेन वान डर ब्रोएक (26वें), एम्बर ब्रोउवर (31वें), एम्मा संतब्रिंक (53वें) और साने हाक (55वें) ने नीदरलैंड के लिये गोल किये।

नीदरलैंड की टीम ने मैच शुरू होते ही पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया जिससे भारतीय टीम शुरू से ही दबाव में आ गयी।

हालांकि भारतीय टीम ने प्रतद्वंद्वी टीम को गोल करने से रोके रखा। जैसे जैसे पहले क्वार्टर का खेल आगे बढ़ता रहा, भारतीय टीम ने धीरे धीरे मैच पर शिंकजा कसना शुरू किया और पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया।

हालांकि टीम इस मौके का फायदा नहीं उठा सकी। इसके बाद दोनों टीमों ने पहला गोल करने की कोशिश में एक दूसरे पर हमले तेज कर दिये लेकिन पहले क्वार्टर में कोई भी गोल नहीं हुआ।

भारतीय टीम दूसरे क्वार्टर में आक्रामक थी और उसे इसका फल भी मिला जब उसने 10 मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया।

नीदरलैंड को कुछ मिनट बाद एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वे इस पर गोल नहीं कर सके। हालांकि उन्हें गोल के लिये इंतजार नहीं करना पड़ा, बेलेन वान डर ब्रोएक ने 26वें मिनट में पेनल्टी से गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी।

इसके बाद भारत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और डुंगडुंग ने 29वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

नीदरलैंड ने फिर तीन गोल कर जीत दर्ज की

भाषा 

ये भी पढ़े : हॉकी विश्व कप में पोडियम स्थान हासिल कर सकता है भारत : सविता

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख