जोहोर कप में दक्षिण अफ्रीका से हारी भारतीय जूनियर टीम

जोहोर (मलेशिया) 23 अक्टूबर (हॉकी न्यूज़) भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को 10वें सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका से 4-5 से हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने पहले दो क्वार्टर में ही 3-1 से बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन इसके बाद वह लय बरकरार नहीं रख पाए। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में दो-दो गोल करके शानदार वापसी की।

भारत के लिए शारदा नंद तिवारी ने दो (नौवें और दसवें मिनट) जबकि कप्तान उत्तम सिंह (17वें) और सुदीप चिरमाको (45 वें) ने एक एक गोल किया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्विन सिमंस (सातवें), फवाज कादर (34वें), सेंजवेसिहले न्गुबाने (35वें) और कैमरून ले फॉरेस्टियर (49वें और 57वें) ने गोल किए।

भारत अपना तीसरा मैच 25 अक्टूबर को जापान से खेलेगा।

भाषा

ये भी पढ़े : फिर जोहोर कप जीतने के लिये टीम में काफी प्रतिभा: कप्तान उत्तम सिंह

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख