जकार्ता, 18 जून (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर उद्यन माने ने शनिवार को यहां इम्पीरियल क्लब गोल्फ में इंडो मास्टर्स गोल्फ निमंत्रण प्रतियोगिता के अंतिम दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 42वें स्थान पर रहे।
माने ने अंतिम दौर में चार बर्डी और दो बोगी लगायी। उन्होंने 73, 71, 78 और 70 के कार्ड खेले।
एशियाई डेवलपमेंट टूर पर इंडोनेशिया में आठ टूर्नामेंट की सीरीज की यह दूसरी प्रतियोगिता थी।
आस्ट्रेलिया के हैरिसन गिलबर्ट ने अंतिम दौर में 66 के कार्ड से खिताब अपने नाम किया।
भाषा
ये भी पढ़े : दीक्षा के शानदार खेल से एटीएस लंदन गोल्फ में उनकी टीम तीसरे स्थान पर