सिंगापुर, 13 अगस्त (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा शनिवार को यहां 15 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि के अंतरराष्ट्रीय सीरीज सिंगापुर में चार अंडर 68 के मजबूत कार्ड से संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंच गये।
शर्मा का कुल स्केार नौ अंडर का है।
वीर अहलावत भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर बरकरार हैं, उन्होंने इवन 72 का कार्ड खेला जिससे वह 10 अंडर पर बने हुए हैं लेकिन बीती रात के संयुक्त तीसरे स्थान से संयुक्त आठवें स्थान पर खिसक गये।
ज्योति रंधावा 67 के कार्ड से संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि वह बीती रात संयुक्त 46वें स्थान पर थे।
राशिद खान और अजीतेश संधू संयुक्त 41वें स्थान पर हैं। गगनजीत भुल्लर और एसएसपी चौरिसया संयुक्त 57वें स्थान पर पहुंच गये। अमन राज संयुक्त 67वें स्थान पर हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : दीक्षा और अदिति ने हांडा आमंत्रण टूर्नामेंट के कट में जगह बनायी