भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर बधिर ओलंपिक के अंतिम आठ में

कैक्सियास डो सुल (ब्राजील), नौ मई (गोल्फ़ न्यूज़) भारत की दीक्षा डागर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले दो दौर में 67 और 72 के स्कोर बनाये तथा यहां चल रहे बधिर ओलंपिक की महिला गोल्फ प्रतियोगिता के 36 होल के ‘स्ट्रोक प्ले’ के बाद शीर्ष पर रहकर अंतिम आठ खिलाड़ियों में जगह बनायी।

बधिर ओलंपिक 2017 की रजत पदक विजेता और पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली दीक्षा दूसरे नंबर पर काबिज अमेरिकी एशलिन ग्रेस जानसन से 14 शॉट आगे थी। जानसन ने दो दौर में 76 और 77 का स्कोर बनाया।

‘स्ट्रोक प्ले’ में शीर्ष पर रहने वाली आठ खिलाड़ी ‘मैच प्ले’ में खेलेंगी जहां दीक्षा का सामना जर्मनी की एलेमी पालोमा गोंजालेज से होगा।

जर्मन खिलाड़ी ने पहले चरण में 100 और 96 का स्कोर बनाया था और उन्होंने आठवें और अंतिम स्थान पर रहकर अगले चरण के लिये क्वालीफाई किया था। ऐसे में दीक्षा के लिये सेमीफाइनल की राह आसान होगी।

पुरुष वर्ग में भारत के योगेश डागर संयुक्त 18वें स्थान पर रहे और इस तरह से शीर्ष 16 में जगह नहीं बना पाये जो ‘मैच प्ले’ वर्ग में खेलेंगे।

भारत ने बधिर ओलंपिक में अब तक चार स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते हैं। यूक्रेन 31 स्वर्ण, 15 रजत और 18 कांस्य पदक लेकर शीर्ष पर है।

भाषा 

ये भी पढ़े : शुभंकर शर्मा और एसएसपी चौरसिया ब्रिटिश मास्टर्स में कट से चूके

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख