भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने 69 का कार्ड खेला, संयुक्त 32वें स्थान पर

सिल्विस (अमेरिका), एक जुलाई (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने जॉन डीरे क्लासिक के शुरूआती दिन दो अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 32वें स्थान पर चल रहे हैं।

ओपन चैम्पियनशिप में जगह बनाने की कोशिश में जुटे लाहिड़ी ने चौथे से सातवें होल में चार बर्डी लगायी।

शीर्ष 10 (और संयुक्त रूप से रहने वाले गोल्फर) में शामिल खिलाड़ियों को इस हफ्ते ‘द ओपन चैम्पियनशिप’ में जगह बनाने का मौका मिलेगा।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारतीय गोल्फर अदिति अशोक अंतिम दौर में संयुक्त 40वें स्थान पर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख