द कॉलोनी (टेक्सास), एक अक्टूबर (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने 18वें होल पर महत्वपूर्ण बर्डी बनाकर दूसरे दौर में पार स्कोर हासिल किया जिससे वह द एसेंडेंट एलपीजीए गोल्फ टूर्नामेंट में कट में जगह बनाने में सफल रही।
पहले दौर में तीन ओवर 74 का कार्ड खेलने वाली अदिति ने दूसरे दौर में तीन बर्डी और तीन बोगी की। उनका कुल स्कोर तीन ओवर 145 है और वह संयुक्त 64वें स्थान पर हैं।
अदिति ने बोगी से शुरुआत की लेकिन इसके बाद उन्होंने तीसरे और नौवें होल में बर्डी बनाई।
इसके बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने दसवें और 14वें होल में बोगी की लेकिन वह दिन का अंत बर्डी से करने में सफल रही।
भाषा
ये भी पढ़े : वरूण पारिख ने कपिल देव-ग्रांट थोर्नटन आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता