भारतीय जीएम अरविंद चिदंबरम ने स्पेन में शतरंज टूर्नामेंट जीता

बेनास्क (स्पेन), 16 जुलाई (चैस न्यूज़) भारतीय ग्रैंडमास्टर (जीएम) अरविंद चिदंबरम यहां टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर आर्मेनिया के रॉबर्ट होवननिस्यान और हमवतन रौनक साधवानी को पछाड़कर 41वें विला डी बेनास्क अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओपन के विजेता बने।

चिदंबरम, होवननिस्यान और साधवानी सात अन्य खिलाड़ियों के साथ 10 दौर के मुकाबले में आठ अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन चिदंबरम ने हालांकि बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर खिताब अपने नाम किया।

साधवानी अर्मेनिया के खिलाड़ी के बाद तीसरे स्थान पर रहे।

चिदंबरम ने लगातार चार जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया लेकिन उन्हें इसके बाद दो मुकाबले ड्रॉ खेलने पड़े। आठवें दौर में चेक गणराज्य के जीएम वोजटेक प्लाट के हाथों हार से उन्हें झटका लगा लेकिन 22 साल के इस खिलाड़ी ने आखिरी दो दौर में मार्कोस लियानेस गार्सिया (स्पेन) और अर्मेनिया के जीएम करेन मूवस्जाजियान पर जीत के साथ शानदार वापसी की।

सत्रह वर्षीय साधवानी 10 दौर तक अजेय रहे। उन्होंने छह मुकाबलों में जीत दर्ज की जबकि चार मुकाबले ड्रॉ रहे। टाई-ब्रेक स्कोर के कम होने के कारण वह खिताब से चूक गये।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारतीय ग्रैंडमास्टर इनियन फ्रांस में शतरंज टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news