भारतीय शतरंज खिलाड़ी प्रणव आनंद और इलामपार्थी ने खिताब जीते

मामाइया (रोमानिया), 16 सितंबर (चैस न्यूज़) भारत के प्रणव आनंद और ए आर इलामपार्थी शुक्रवार को यहां विश्व युवा शतरंज चैम्पियनशिप में क्रमश: ओपन अंडर-16 और अंडर-14 वर्ग के चैम्पियन बने।

शीर्ष वरीय आनंद गुरूवार को देश के 76वें ग्रैंडमास्टर बने थे, उन्होंने 11 दौर में नौ अंक जुटाये जिससे वह विजेता बने। वह अन्य खिलाड़ियों से आधा अंक आगे रहे।

आनंद को एक भी बाजी में हार नहीं मिली, उनके हमवतन एम प्रणेश आठ अंक लेकर तीन अन्य के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।

आनंद की तरह इलामपार्थी 11 दौर में 9.5 अंक लेकर बाकी अन्य खिलाड़ियों से आधा अंक आगे रहे। हालांकि उन्हें चौथे दौर में यूक्रेन के आर्टेम बेरिन से हार मिली थी।

भाषा 

ये भी पढ़े : लंबी कूद खिलाड़ी जेस्विन एल्ड्रिन ने ‘गोल्डन फ्राई सीरीज मीट’ में स्वर्ण जीता

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news