कोविड के कारण एशियाई अंडर-22 मुक्केबाजी चैंपियनशिप से हटा भारत

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (बॉक्सिंग न्यूज़) भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उज्बेकिस्तान के ताशकंद में होने वाली एशियाई अंडर-22 चैंपियनशिप से हटने का निर्णय किया है।

महासंघ के एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई से पुष्टि की कि एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के साथ टूर्नामेंट की आयोजन समिति को एक पत्र भेजा गया है जिसमें भारत के हटने की पुष्टि की गयी है।

यह प्रतियोगिता 20 से 30 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। एशियाई चैंपियनशिप पहले पिछले साल सात से 17 दिसंबर तक आयोजित की जानी थी, लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

भाषा 

ये भी पढ़े : एम सी मैरीकॉम और अमित पंघाल राष्ट्रीय शिविर में

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply