एशियाई शतरंज : भारत के ग्रैंडमास्टर हर्षा भरतकोटी को बढ़त

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (चैस न्यूज़) भारतीय ग्रैंडमास्टर हर्षा भरतकोटी ने एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप के ओपन वर्ग में पांचवें दौर में रविवार को यहां कौस्तव चटर्जी को हराकर 4.5 अंकों के साथ एकल बढ़त हासिल की।

शीर्ष वरीयता प्राप्त आर प्रज्ञानानंद उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके समान चार अंक हैं और वह संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। प्रज्ञानानंद ने पांचवें दौर की बाजी हमवतन लियोन ल्यूक मेंडोंका के साथ ड्रॉ खेली।

जिन अन्य खिलाड़ियों के चार-चार अंक हैं उनमें मेंडोंका, कार्तिकेयन मुरली, एसपी सेथुरमन, बी अधिबान, मकसत अताबायेव (तुर्कमेनिस्तान) और शमसिद्धिन वोखिदोव (उजबेकिस्तान) शामिल हैं।

भाषा

ये भी पढ़े : पुनीत यादव ने 10,000 मीटर में मीट रिकॉर्ड से यादगार पदार्पण किया

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news