एशियाई एयरगन चैंपियनशिप के एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धाओं में भारत का दबदबा

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (शूटिंग न्यूज़) भारतीय एयर राइफल निशानेबाजों ने कोरिया के डेगू में 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में अपना दबदबा कायम रखते हुए प्रतियोगिता के चौथे दिन जूनियर और सीनियर मिश्रित टीम स्पर्धाओं में शीर्ष दो स्थान हासिल किये।

 मेहुली घोष और अर्जुन बबूता ने हमवतन किरण अंकुश जाधव और इलावेनिल वलारिवन के खिलाफ सीनियर वर्ग का स्वर्ण पदक मैच 16-10 से जीता, जबकि दिव्यांश सिंह पंवार और रमिता की जोड़ी ने जूनियर स्पर्धा में श्री कार्तिक सबरी राज रविशंकर और नैन्सी को 17-11 से मात दी।

मेहुली और अर्जुन की जोड़ी 631 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर थी, जबकि किरण और इलावेनिल 630.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर थे।

भारतीय निशानेबाजों ने प्रतियोगिता में अब तक 12 स्वर्ण पदक जीत लिये हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारतीय महिला टीम ने एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख