जेके ओपन गोल्फ में हनी बैसोया करेंगे भारतीय चुनौती की अगुवाई

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (गोल्फ़ न्यूज़) गत चैम्पियन हनी बैसोया और ओलंपियन उदयन माने जम्मू तवी गोल्फ कोर्स पर सात से 10 सितंबर तक होने वाले दूसरे जे एंड के ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे ।

बैसोया और माने के अलावा इसमें राशिद खान, खालिन जोशी, युवराज सिंह संधू, मनु गंडास और करणदीप कोचर भी नजर आयेंगे । विदेशी खिलाड़ियों में श्रीलंका के मिथुन परेरा और एन त्यागराजा और बांग्लादेश के जमाल हुसैन प्रमुख हैं ।

टूर्नामेंट में 126 खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें दस विदेशी हैं ।

जम्मू तवी गोल्फ कोर्स 18 होल का कोर्स है जिसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डिजाइनर कर्नल के डी बग्गा ने डिजाइन किया है ।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा डेनमार्क में संयुक्त 52वें स्थान पर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख