नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (मोटर स्पोर्ट्स) हीरो मोटरस्पोर्ट्स टीम ने मोरक्को रैली में अपना अभियान ओवरऑल रैंकिंग में शीर्ष 10 में रहकर समाप्त किया।
प्रोलोग चरण जीतने वाले जोकिम रोड्रिग्स को ओवरऑल रैंकिंग में आठवां स्थान मिला।
फ्रांको कैमी को रैली के दौरान दो बार शीर्ष पांच में रहे। लेकिन उन्हें शुरूआती चरण में तकनीकी परेशानियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह ओवरऑल 13वें स्थान पर रहे।
मोरक्को रैली के दौरान प्रतिस्पर्धियों द्वारा 1500 किमी की दूरी तय की गयी।
अब टीमें दो जनवरी से शुरू होने वाली डकार रैली के 44वें चरण की तैयारी में जुट जायेंगी।
भाषा