बेंगलुरू, चार फरवरी (कबड्डी न्यूज़) हरियाणा स्टीलर्स ने हर विभाग में शानदार खेल दिखाते हुए शुक्रवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में गत चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स पर 46-29 बड़ी जीत दर्ज की।
कप्तान विकास कंडोला ने सत्र में अपना छठा सुपर टेन (10 अंक) अर्जित किया, जबकि रेडर विनय और आशीष ने भी क्रमशः आठ और छह अंक से टीम को योगदान दिया। रक्षापंक्ति के खिलाड़ी मोहित, जयदीप और रवि कुमार ने भी तीन-तीन अंक जुटाकर टीम की मदद की।
मैच के नौवें मिनट में दोनों टीमों का स्कोर 9-9 की बराबरी पर था लेकिन इसके बाद हरियाणा की टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया लेकिन बंगाल ने वापसी कर मध्यांतर तक स्कोर 19-19 कर दिया।
मध्यांतर के बाद मैच पर पूरी तरह से हरियाणा का दबदबा रहा जहां 20 मिनट के इस हाफ में उसके खिलाड़ियों ने 27 अंक बनाये जबकि इस दौरान बंगाल की टीम सिर्फ 10 अंक जुटा सकी।
भाषा
ये भी पढ़े : तमिल थलाइवास ने तेलुगु टाइटंस को हराया (प्रो कबड्डी लीग)