बेंगलुरू, 19 जनवरी (कबड्डी न्यूज़) हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरे हाफ में दबदबे भरे प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के कड़े मुकाबले में पुणेरी पल्टन को 37-30 से शिकस्त दी।
हरियाणा के डिफेंडर जयदीप और मोहित ने सात सात टैकल अंक हासिल किये जबकि कप्तान विकाश कंडोला ने आठ रेड अंक जुटाये।
पुणेरी की टीम पिछले मैच में बड़े अंतर से हारी थी लेकिन इस मैच में उसे केवल सात अंक के अंतर से हार मिली जिससे टीम को अंक तालिका में एक अंक हासिल करने में मदद मिलेगी।
भाषा
ये भी पढ़े : पटना के खिलाफ दिल्ली की जीत में चमके संदीप नरवाल और मंजीत छिल्लर