गुजरात जाइंट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया (प्रो कबड्डी लीग)

बेंगलुरू, 31 जनवरी (कबड्डी न्यूज़) रेडर अजय कुमार और प्रदीप कुमार के प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत गुजरात जाइंट्स ने सोमवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स को 32-26 से हराया।

गुजरात की टीम ने शुरुआत से ही मैच में दबदबा बनाए रखा और हरियाणा के डिफेंस को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया।

अजय ने सुपर 10 (11 अंक) बनाया जबकि प्रदीप ने भी गुजरात के लिए 10 अंक जुटाए। गुजरात ने इसके साथ ही फॉर्म में चल रही स्टीलर्स की टीम को हराकर अपने हार के क्रम को रोका।

गुजरात के डिफेंडर रविंदर पहल और गिरीश एर्नाक ने भी प्रभावित किया।

हरियाणा को उसके मजबूत डिफेंस के लिए जाना जाता है लेकिन टीम को सोमवार को इसने निराश किया। बाएं कॉर्नर पर सुरेंद्र नाडा बिलकुल भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए और स्टीलर्स की टीम पूरे मैच में सिर्फ पांच टैकल अंक जुटा सकी।

भाषा 

ये भी पढ़े : जयपुर पिंक पैंथर्स ने एकतरफा मुकाबले में पटना पाइरेट्स को हराया

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news