नयी दिल्ली, 29 मार्च (चैस न्यूज़) ग्रैंडमास्टर और राष्ट्रीय चैम्पियन अर्जुन एरिगेसी ने 19वें दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट में मंगलवार को कार्तिक वेंकटरमन को हराकर खिताब जीत लिया ।
अर्जुन को पुरस्कार के तौर पर चार लाख रूपये मिले और चेन्नई में होने वाले आगामी शतरंज ओलंपियाड में टीम में उनका चयन तय माना जा रहा है । उन्होंने 2675 ईएलओ रेटिंग अंक पार कर लिये ।
इससे पहले उन्होंने कानपुर में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती थी यानी इस महीने उनकी पुरस्कार राशि दस लाख रूपये हो गई।
डी गुकेश आखिरी मैच में पिछले चैम्पियन अभिजीत गुप्ता को हराकर दूसरे स्थान पर रहे । हर्ष बी टाइब्रेकर में एस पी सेतुरमन को हराकर तीसरे स्थान पर रहे । अर्जुन, गुकेश और हर्ष तीनों के दस में से 8.5 अंक थे ।
अब तीसरा और आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट अहमदाबाद में होगा ।
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव भरत सिंह चौहान ने पहले दिन कहा था कि अगले साल दिल्ली ओपन में विभिन्न वर्गों में सवा करोड़ रूपये पुरस्कार राशि होगी ।
भाषा
ये भी पढ़े : मीराबाई चानू को ‘बीबीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी’ का पुरस्कार