गोल्फर त्वेसा मलिक ने आरामको सीरिज में कट में प्रवेश किया

लंदन, 18 जून (गोल्फ़ न्यूज़) खराब शुरूआत से उबरकर वापसी करते हुए त्वेसा मलिक ने आरामको टीम सीरिज लंदन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।

त्वेसा ने आठ फीट के भीतर तीन बर्डी चूके लेकिन 18वें होल पर बर्डी लगाया । पहले दौर में 74 के बाद उन्होंने दूसरे दौर में 78 का स्कोर किया ।

वह छह ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त 59वें स्थान पर है जबकि 62 खिलाड़ियों ने कट में प्रवेश किया ।भारत की दीक्षा डागर कट में जगह नहीं बना सकी ।

इंग्लैंड की हेली डेविड ने आखिरी दौर से पहले दो शॉट की बढत बना ली है ।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारतीय गोल्फर उद्यन माने जकार्ता में संयुक्त 42वें स्थान पर रहे

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख