अलफिया पठान, गीतिका को स्वर्ण, भारत को एलोरडा कप में 14 पदक

नयी दिल्ली, चार जुलाई (बॉक्सिंग न्यूज़) मौजूदा युवा विश्व चैम्पियन अलफिया पठान और गीतिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाखस्तान के नूर सुल्तान में पहले एलोरडा मुक्केबाजी कप में स्वर्ण पदक जीता ।

भारत की जमुना बोरो और कलाइवानी श्रीनिवासन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।

भारत ने दो स्वर्ण, दो रजत और दस कांस्य पदक समेत कुल 14 पदक अपने नाम किये ।

अलफिया ने 2016 की विश्व चैम्पियन लज्जत कुंगेइबायेवा को महिलाओं के 81 किलो फाइनल में 5 . 0 से हराया । वहीं गीतिका ने कलाइवानी को महिलाओं के 48 किलो वर्ग में 4 . 1 से मात दी ।

दोनों को जीत के साथ 700 डॉलर मिले । रजत पदक विजेता को 400 और कांस्य पदक विजेता को 200 डॉलर मिले ।

जमुना को उजबेकिस्तान की नाइजिना उक्तामोवा ने 54 किलो वर्ग में 5 . 0 से हराया ।

भाषा 

ये भी पढ़े : एलोर्डा कप के फाइनल में पहुंची भारतीय मुक्केबाज कलाईवानी, कुलदीप सेमीफाइनल में

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply