घोषाल सेमीफाइनल में, चिनप्पा क्वार्टर फाइनल में हारी

बर्मिंघम, एक अगस्त (स्पोर्ट्स न्यूज़) भारत के शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल पुरूष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए लेकिन जोशना चिनप्पा राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में कनाडा की होली नॉटन से हारकर बाहर हो गई ।

दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने स्कॉटलैंड के ग्रेग लेबोन को 11 . 5, 8 . 11, 11 . 7, 11 . 3 से हराया । अब उनका सामना न्यूजीलैंड के पॉल कोल से होगा ।

वहीं 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन जोशना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी और 9 . 11, 5 . 11, 13 . 15 से हार गई ।

उन्होंने शुरूआत अच्छी की लेकिन 6 . 3 से बढत बनाने के बाद पकड़ ढीली कर दी । तीसरे गेम में उन्होंने वापसी की कोशिश की लेकिन नाकाम रही ।

इससे पहले सुनयना सना कुरूविला ने श्रीलंका की चनित्मा सिनाली को महिला एकल वर्ग के प्लेट क्वार्टर फाइनल में हरा दिया ।

कोच्चि की सुनयना ने 11 . 3, 11 . 2, 11 . 2 से जीत दर्ज की । सुनयना महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल में रात को खेलेंगी ।

भाषा

ये भी पढ़े : रोनाल्डो राष्ट्रमंडल साइकिलिंग 1000 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में 12वें स्थान पर रहे

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news