राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छे प्रदर्शन के लिये कमर कसी : सविता

बार्सीलोना, 18 जुलाई (हॉकी न्यूज़) भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया एफआईएच विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की भरपाई बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में करने को प्रतिबद्ध है ।

भारत विश्व कप में चीन के साथ नौवें स्थान पर रहा ।

सविता ने कहा ,‘‘ हम एफआईएच विश्व कप में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके । लेकिन हम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में इसकी भरपाई करेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास बेहतरीन टीम है जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है । हम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में नये सिरे से शुरूआत करेंगे । मुझे यकीन है कि हम सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।’’

सविता ने कहा कि टीम अच्छा खेल रही है लेकिन लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिये कुछ पहलुओं में सुधार करना होगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें कुछ पहलुओं पर सुधार करना होगा और हम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले ऐसा करेंगे । ’’

भारतीय टीम सोमवार को लंदन रवाना हो गई जहां से 23 जुलाई को बर्मिंघम जायेगी । इससे पहले नॉटिंघम में एक शिविर लगाया गया है ।

राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से आठ अगस्त के बीच खेले जायेंगे । भारतीय हॉकी टीम 29 जुलाई को घाना से खेलेगी ।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारतीय हॉकी टीम राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया के दबदबे को खत्म करने उतरेगी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख