चंडीगढ़ 16 अक्टूबर (गोल्फ़ न्यूज़) गगनजीत भुल्लर ने अंतिम दौर में एक अंडर 71 के स्कोर से रविवार को यहां जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
भुल्लर 18वें होल तक स्थानीय खिलाड़ी करणदीप कोच्चर के बराबर चल रहे थे लेकिन वह अंतिम ‘पट’ पर सबसे आगे निकल गए। उन्होंने 10 फुट से बर्डी लगाकर कुल 15 अंडर 273 के स्कोर से खिताब जीता।
चंडीगढ़ के करणदीप इस डेढ़ करोड़ रुपये इनामी टूर्नामेंट में 14 अंडर के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे। वह 2020 के चैंपियन हैं।
वर्ष 2018 के चैंपियन एस चिकारंगप्पा और चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा 13 अंडर 275 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। चिकारंगप्पा ने अंतिम दौर में 72 जबकि अक्षय ने 67 का स्कोर बनाया।
भाषा
ये भी पढ़े : पूर्व चैम्पियन करनदीप कोचर, एस चिक्करंगप्पा को संयुक्त बढ़त