फ्रिट्ज और बासिलाश्विली उलटफेर कर इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में

इंडियन वेल्स, 16 अक्टूबर (टेनिस न्यूज़) टेलर फ्रिट्ज ने तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 4-6, 6-3, 7-6 से हराकर उलटफेर करते हुए बीएनपी पारिबस ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

यह फ्रिट्ज के छोटे से करियर की सबसे बड़ी जीत थी।

संन्यास ले चुकी टेनिस खिलाड़ी कैथी मे के 23 साल के बेटे फ्रिट्ज तीसरे सेट में पिछड़ रहे थे लेकिन वह इसे टाईब्रेकर तक ले गये और जीत गये।

फ्रिट्ज ने इससे पहले 2019 में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल पांच खिलाड़ियों पर जीत दर्ज की थी जिसमें डोमिनिक थिएम भी शामिल थे।

लेकिन विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज ज्वेरेव के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी जीत रही।

फ्रिट्ज शनिवार को सेमीफाइनल में 29वें वरीय निकोलोज बासिलाश्विली से खेलेंगे जिन्होंने दूसरे वरीय स्टेफानोस सिटसिपास को 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर उलटफेर किया।

दूसरा सेमीफाइनल कैमरन नौरी और ग्रिगोर दिमित्रोव के बीच होगा।

महिला वर्ग के सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका का सामना येलेना ओस्टापेंको से होगा जबकि दूसरे में ओन्स जाबेयूर की भिड़त पाउला बाडोसा से होगी।

भाषा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख