ग्रुरुग्राम चैलेंज गोल्फ में चार भारतीय खिलाड़ी संयुक्त रूप तीसरे स्थान पर

नूंह (हरियाणा) 29 मार्च (गोल्फ़ न्यूज़)  अमृत लाल लुबाना, तापी घई, शमीम खान और राजीव कुमार जतिवाल की भारतीय चौकड़ी मंगलवार को यहां गुरुग्राम चैलेंज टाटा स्टील पीजीटीआई-एडीटी गोल्फ टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में 66 के प्रभावशाली कार्ड के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है।

इन चारों भारतीय खिलाड़ियों के साथ थाईलैंड के चनत सकुलपोलाफैसन भी इसी स्थान पर है।

इंडोनेशिया के रोरी ही (नौ-अंडर 63) यहां के ‘क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब’ में दो-शॉट की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

खिताब के दावेदार अनुभवी भारतीय गोल्फर राशिद खान 67 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर है।

भाषा 

ये भी पढ़े : डीजीसी ओपन: संधू प्लेऑफ में पिछड़े, नितिथॉर्न ने एशियाई टूर पर पहला खिताब जीता

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख