सुहल (जर्मनी), 12 मई (शूटिंग न्यूज़) ईशा सिंह और सौरभ चौधरी की भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को यहां आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा में अपना दबदबा कायम करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
पलक और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक के मैच में ईशा और सौरभ की जोड़ी से 16-12 से पिछड़ कर रजत पदक जीता।
रमिता और पार्थ मखीजा की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। इस जोड़ी को जूलिया पिओत्रोव्स्का और विक्टर सजदक की पोलैंड की जोड़ी से 13-17 से हार का सामना करना पड़ा।
भारत प्रतियोगिता में अब तक चार स्वर्ण सहित 10 पदक जीत चुका है।
भारतीय पिस्टल जोड़ियों ने 60 शॉट के क्वालीफिकेशन दौर में 38 टीमों के मुकाबले में क्रमश: 578 और 575 के स्कोर के साथ शीर्ष दो स्थान हासिल किया।
जूनियर पुरुष ट्रैप में तीन निशानेबाजों आर्य वंश पाठक, विवान कपूर और शारदुल विहान ने 118, 118 और 117 के सम्मानजनक स्कोर के साथ क्रमश: नौवां, 10वां और 12वां स्थान हासिल किया।
शपत भारद्वाज 115 के स्कोर के साथ 17वें जबकि बख्तियारुद्दीन मालेक 32वें स्थान (110 का स्कोर) पर रहे।
भाषा
ये भी पढ़े : जूनियर विश्व कप: रुद्रांक्ष और अभिनव पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में पहले दो स्थान पर