गैलगॉर्म (उत्तरी आयरलैंड), 13 अगस्त (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर और अदिति अशोक ‘आईएसपीएस हांडा विश्व आमंत्रण टूर्नामेंट के दूसरे दौर के बाद कट में जगह बनाने में सफल रही।
दीक्षा ने दूसरे दौर में चार बोगी और इतने ही बर्डी के साथ इवन पार 72 का कार्ड खेला। वह संयुक्त रूप से 45वें स्थान पर है। अदिति ने पार 73 का कार्ड खेला और वह संयुक्त रूप से 55वें स्थान पर है।
त्वेसा मलिक हालांकि कट में जगह बनाने से चूक गयी उन्होंने दो दौर में 77 और 76 का स्कोर किया।
इस प्रतियोगिता में शुरुआती दो दौर में खिलाड़ी दो अलग-अलग कोर्स पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जिसमें में एक का पार स्कोर 73 और दूसरे में 72 है।
भाषा
ये भी पढ़े : भारत को अगले साल हॉकी विश्व कप से पहले सुधार की जरूरत: अभिषेक