चेन्नई, 11 जुलाई (बॉक्सिंग न्यूज़) मौजूदा जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन देविका घोरपडे और अभिवर्धन शर्मा समेत महाराष्ट्र के सात मुक्केबाज युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में सोमवार को फाइनल में पहुंच गए ।
हरियाणा की महिला टीम और सेना खेल नियंत्रण बोर्ड पुरूषों की टीम ने भी उम्दा प्रदर्शन किया जिनके 11 मुक्केबाज फाइनल में पहुंचे ।
देविका ने 52 किलोवर्ग में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए पंजाब की कुलदीप कौर को हराया । अब उसका सामना हरियाणा की अंजलि से होगा ।
वहीं 57 किलो फीदरवेट वर्ग में आर्या बारटाके ने राजस्थान की अंजू को हराया । अब वह मिजोरम की नाओम चिंगसानुआमी से खेलेंगी ।
महाराष्ट्र की शरवरी कल्याणकर (75 किलो ), नसवीरा मुजावर (81 किलो ), कंचन सुरांसे ( 81 प्लस किलो ) भी फाइनल में पहुंच गई । उनका सामना हरियाणा की मुस्कान, प्रांजल और कीर्ति से होगा ।
पुरूष वर्ग में अभिवर्धन ने 92 किलोवर्ग में उत्तर प्रदेश के ऋषभ पांडे को हराया । अब उसका सामना हरियाणा के भरत जून से होगा ।
भाषा
ये भी पढ़े : युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : एशियाई चैम्पियन विश्वनाथ, रोहित चमोली क्वार्टर फाइनल में