कैक्सियास डो सुल (ब्राजील), 10 मई (गोल्फ़ न्यूज़) भारत की दीक्षा डागर ने बधिर ओलंपिक की महिला गोल्फ प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचकर इन खेलों में दूसरा पदक हासिल करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।
महिला यूरोपीय टूर में दो बार की विजेता दीक्षा ने जर्मनी की अमेलिया पालोमा गोंजालेज पॉडबिकैनिन को 6 और 5 से हराया। वह ‘मैच प्ले’ स्पर्धा में छह अंक की बढ़त पर थी जबकि अभी पांच होल का खेल होना बाकी था।
दीक्षा का अगला मुकाबला नॉर्वे की एंड्रिया होवस्टीन हेलेगजेर्डे से होगा, जिन्होंने कनाडा की साशा लाउन को हराया।
दीक्षा बधिर ओलंपिक 2017 में फाइनल में हार गयी थी और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। एंड्रिया ने कांस्य पदक जीता था।
भाषा
ये भी पढ़े : भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर मानव शाह ने पीजीए टूर लातिन अमेरिका पर खिताब जीता