चेन्नई के किशोर कुमार राष्ट्रीय सर्फिंग चैम्पियनशिप में चमके

महाबलीपुरम, एक अगस्त (स्पोर्ट्स न्यूज़) चेन्नई के किशोर कुमार ने महाब्स प्वाइंट ब्रेक चैलेंज राष्ट्रीय सर्फिंग चैम्पियनशिप के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया ।

दो दिवसीय राष्ट्रीय सर्फिंग चैम्पियनशिप में 80 से अधिक खिलाड़ी सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाने के लिये मुकाबला कर रहे हैं ।

क्वार्टर फाइनल हीट्स और अंडर बॉय वर्ग में सर्फिंग इंडियन ओपन विजेता किशोर कुमार ने 16 . 83 अंक हासिल किये । तायिन अरूण, कलापति एस, जीवनाथन , नवीन कुमार आर, किरणजीत कुमार, लोकेश एस , जीवन एस ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली ।

पुरूष ओपन में भी किशोर कुमार ने सर्वाधिक 17 . 33 इंक बनाये ।

भाषा 

ये भी पढ़े : सुशीला देवी महिलाओं के 48 किलो फाइनल में, विजय कांस्य की दौड़ में

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news