भोपाल, 11 अप्रैल (हॉकी न्यूज़) चंडीगढ़, झारखंड और बंगाल की टीमों ने सोमवार को यहां 12वीं हॉकी इंडिया पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के छठे दिन अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।
पूल ई में दिन के पहले मैच में चंडीगढ़ ने दादरा एवं नगर हवेली को 6-4, जबकि झारखंड ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 5-0 की शानदार जीत दर्ज की।
बंगाल ने पूल एफ में अरुणाचल को 7-2 से हराया, तो वहीं पुडुचेरी ने गुजरात को 13-2 से मात दी।
दिन के आखिरी मैच में असम ने पूल एच में गोवा को 6-0 से शिकस्त दी।
भाषा
ये भी पढ़े : जूनियर महिला हॉकी विश्व कप : कांस्य पदक मैच में 2013 का प्रदर्शन दोहराने उतरेगा भारत